fbpx

Important Events In Timeline Indian History

Important Events In Timeline Indian History

Hello Aspirants,

Indian history is a vast and diverse subject that spans several millennia. It is characterized by the rise and fall of numerous dynasties, the development of rich cultural traditions, and significant political and social changes. Here is a brief overview of Indian history:

Indus Valley Civilization (c. 3300-1300 BCE): The Indus Valley Civilization, also known as the Harappan Civilization, was one of the world’s earliest urban civilizations. It flourished in the Indus River valley in present-day Pakistan and western India, with well-planned cities like Harappa and Mohenjo-Daro. The civilization had advanced town planning, drainage systems, and a pictographic script that is yet to be fully deciphered.

Vedic Period (c. 1500-500 BCE): The Vedic period witnessed the composition of the ancient Hindu scriptures known as the Vedas. The society was divided into four varnas (castes), and religious rituals and sacrifices played a significant role.

Maurya Empire (322-185 BCE): The Maurya Empire, under the reign of Emperor Chandragupta Maurya and his grandson Ashoka, was one of the largest and most powerful empires in ancient India. Ashoka embraced Buddhism and promoted non-violence and religious tolerance.

Gupta Empire (320-550 CE): The Gupta Empire is considered a golden age in Indian history. It was marked by significant advancements in science, mathematics, art, and literature. The decimal system, concept of zero, and the art of sculpture flourished during this period.

Delhi Sultanate (1206-1526): The Delhi Sultanate was a series of Muslim dynasties that ruled parts of northern India. It significantly influenced the political, cultural, and architectural landscape of India. Prominent rulers include Qutb-ud-din Aibak, Alauddin Khilji, and Muhammad bin Tughluq.

Mughal Empire (1526-1857): The Mughal Empire, established by Babur, witnessed the zenith of Islamic culture in India. Prominent rulers such as Akbar, Jahangir, Shah Jahan, and Aurangzeb left a lasting impact. The empire was known for its architectural marvels like the Taj Mahal.

British Raj (1858-1947): Following the decline of the Mughal Empire, the British East India Company gained control over large parts of India. Eventually, it was replaced by direct British rule, known as the British Raj. The Indian independence movement led by figures like Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru eventually resulted in India gaining independence in 1947.

Post-Independence India: After independence, India adopted a democratic system of governance. The country faced challenges such as partition, socio-economic development, and political integration. India has since emerged as the world’s largest democracy and has made significant progress in various fields.

It’s important to note that this overview provides a general understanding of Indian history, and there are numerous regional and cultural diversities within India that contribute to its rich historical tapestry.

More General Science PDF Download

 

Most Important Timeline Indian History Question Answer

Bhimbetka Rock Shelters (30000-7000 BC)

The earliest records of the Indian subcontinent history exist in the form of the Rock Shelters of Bhimbetka.

It’s an archaeological site in central India that spans the prehistoric palaeolithic and mesolithic periods, as well as the historic period.

Mehrgarh Culture (7000 BC to 3300 BC)

Mehrgarh is one of the most significant sites belonging to the Neolithic Age. At the same time, it is one of the oldest sites that indicate the introduction of the concept of farming and herding.

Mehrgarh, sometimes also anglicized as Mehergarh or Mehrgar, is located near the Bolan Pass on the Kacchi Plain of Balochistan, Pakistan, to the west of the Indus River valley

Indus Valley Civilization (3300 BC to 1700 BC)

The Indus Valley Civilization was discovered in the 1920s. This is one of the most significant periods in the history of India. Indus Valley Civilization is divided into 6 significant phases.

Early Harappan Phase (3300 BC to 2600 BC)

The early Harappan Phase lasted for approximately 700 years, starting with the Ravi Phase.

Around 2800 BC, the Kot Diji phase of the Indus Valley Civilization started.

Mature Harappan Phase (2600 BC to 1700 BC)

The Mature Harappan Phase started around 2600 BC. Large cities and urban areas started emerging and the civilization expanded to over 2,500 cities and settlements.

Late Harappan Phase (1700 BC to 1300 BC)

The Late Harappan Phase began around 1700 BC and came to an end around 1300 BC. However, one can find many elements of the Indus Valley Civilization in later cultures.

Vedic Period/Age (1700 BC to 500 BC)

The Vedic Period or the Vedic Age refers to the time of the compilation of the sacred Vedic Sanskrit texts in India.

Situated on the Indo-Gangetic Plain, the Vedic Civilization formed the basis of Hinduism and the Indian culture. The Vedic Period can be divided into the following two phases:

Early Vedic/Rig Vedic Period (1700 BC to 1000 BC)

Early Vedic Period represents the time period when the oldest of all Vedas, Rig Veda was compiled.

  • 1700 BC – Late Harappan and Early Vedic period coincide
  • 1300 BC – The end of Cemetery H culture
  • 1000 BC – Iron Age of India

Later Vedic Age (1000 BC to 500 BC)

The emergence of the later Vedic period was marked with agriculture becoming the dominant economic activity and a decline in the significance of cattle rearing.

The political organization changed completely, with the reduction in the involvement of people in the administration. The major events are:

  • 600 BC – The formation of Sixteen Maha Janapadas (Great Kingdoms)
  • 599 BC – The birth of Mahavira, founder of Jainism
  • 563 BC – The birth of Siddhartha Gautama (Buddha), founder of Buddhism
  • 538 BC – Cyrus the Great conquered parts of Pakistan
  • 500 BC – Earliest written records in Brahmi
  • 500 BC – Panini standardized grammar and morphology of Sanskrit, converting it
  • into Classical Sanskrit. With this, the Vedic Civilization came to an end.

यह भी देखे:

Ancient India (500 BCE – 550 AD)

Rise of Jainism and Buddhism

Jainism or Jain Dharma is the religious philosophy that originated in the Ancient India. The religion is based on the teachings of the Tirthankaras.

After attaining Enlightenment, Lord Buddha set on a task of teaching others how to achieve nirvana. His teachings were later propagated throughout the world by Emperor Asoka.

The other major events of the Ancient Indian period are:

  • 333 BC – Darius III was defeated by Alexander the Great. The Macedonian Empire was established
  • 326 BC – Ambhi, King of Taxila surrendered to Alexander, Battle of the Hydaspes River
  • 321 BC – Chandra Gupta Maurya established the Maurya Empire
  • 273 BC – Emperor Ashoka took over the Maurya Empire
  • 266 BC – Ashoka conquered most of South Asia, Afghanistan and Iran
  • 265 BC – The battle of Kalinga, after which Emperor Ashoka embraced Buddhism
  • 232 BC: Ashoka died and was succeeded by Dasaratha
  • 230 BC – Satavahana Empire was established
  • 200 to 100 BC – Tholkappiyam standardized grammar and morphology of Tamil
  • 184 BC – Collapse of Maurya Empire with the assassination of Emperor Brihadrata, Establishment of the Sunga dynasty
  • 180 BC – Establishment of the Indo-Greek kingdom
  • 80 BC – Establishment of the Indo-Scythian kingdom
  • 10 BC – Establishment of the Indo-Parthian kingdom
  • 68 AD – Establishment of the Kushan Empire by Kujula Kadphises
  • 78 AD – Gautamiputra Satkarni took over Satavahana Empire and defeated Scythian king Vikramaditya
  • 240 AD – Establishment of the Gupta Empire by Sri-Gupta
  • 320 AD – Chandragupta I took over the Gupta Empire
  • 335 AD – Samudragupta took over the Gupta Empire and started expanding it
  • 350 AD – Establishment of the Pallava Empire
  • 380 AD – Chandragupta II took over the Gupta Empire
  • 399 to 414 AD – Chinese scholar Fa-Hien travelled to India

Medieval Period (550 AD to 1526 AD)

Early Medieval Period (Upto 1300 AD)

  • 606 AD – Harshavardhana became the King
  • 630 AD – Hiuen Tsiang travelled to India
  • 761 AD – First Muslim invasion by Mohammed Bin Qasim
  • 800 AD – The birth of Shankaracharya
  • 814 AD – Nripatunga Amoghavarsha I became Rashtrakuta king
  • 1000 AD – Invasion by Mahmud of Ghazni
  • 1017AD – Alberuni travelled to India
  • 1100s AD – Rule of the Chandelas, Cholas, Kadambas, and Rashrakutas
  • 1120 AD – Kalyani Chalukya Empire attained peak, Vikramaditya VI introduced Vikrama Chalukya Era
  • 1191 AD – First battle of Tarain between Mohammed Ghori & Prithivi Raj Chauhan III
  • 1192 AD – Second battle of Tarain between Ghauri and Prithivi Raj Chauhan III
  • 1194 AD – Battle of Chandawar between Ghauri and Jayachandra
  • 1288 AD – Marco Polo came to India

Late Medieval Period (1300 AD to 1500 AD)

  • 1300 AD – Establishment of the Khilji Dynasty
  • 1336 to 1565 AD – Vijayanagar Empire
  • 1498 AD – First voyage of Vasco-da-Gama to Goa

Post-Medieval Era (1526 AD to 1818 AD)

The major events in the post-medieval era are:

  • 1526 AD – Babur, the Mughal ruler of Kabul, invaded Delhi and Agra and killed Sultan Ibrahim Lodi
  • 1527 AD – Battle of Khanwa, in which Babur annexed Mewar
  • 1530 AD – Babur died and was succeeded by Humayun
  • 1556 AD – Humayun died and was succeeded by his son Akbar
  • 1600 AD – East India Company was formed in England
  • 1605 AD – Akbar died and was succeeded by Jehangir
  • 1628 AD – Jehangir died and was succeeded by Shah Jahan
  • 1630 AD – Shivaji was born
  • 1658 AD – Shah Jahan built Taj Mahal, Jamia Masjid and Red Fort.
  • 1659 AD – Shivaji defeated Adilshahi troops at the Battle of Pratapgarh
  • 1674 AD – Maratha Empire was established
  • 1680 AD – Shivaji died
  • 1707 AD – Aurangzeb died and was succeeded by Bahadur Shah I
  • 1707 AD – Maratha Empire broke into two divisions
  • 1734 AD – Pamheiba invaded Tripura
  • 1737 AD – Bajirao I conquered Delhi
  • 1740 AD – Bajirao I died and was succeeded by Balaji Bajirao
  • 1757 AD – The battle of Plassey was fought
  • 1761 AD – Third battle of Panipat ended the expansion of the Maratha Empire
  • 1766 AD – First Anglo-Mysore War
  • 1777 AD – First Anglo-Maratha War
  • 1779 AD – Battle of Wadgaon
  • 1780 AD – Second Anglo-Mysore War
  • 1789 AD – Third Anglo-Mysore War
  • 1798 AD – Fourth Anglo-Mysore War
  • 1799 AD – Tipu Sultan died, Wodeyar dynasty was restored
  • 1803 AD – Second Anglo-Maratha War
  • 1817 AD – Third Anglo-Maratha War begins
  • 1818 AD – End of the Maratha Empire and British control over most of India

Colonial Era (1818 AD to 1947 AD)

The Colonial Era started with the British taking control over almost all parts of India and ended with the freedom of India in 1947.

The major events that took place during the Colonial Era are:

  • 1829 AD – Prohibition of Sati
  • 1857 AD – First Indian war of Independence, known as Indian Mutiny
  • 1885 AD – Indian National Congress was formed
  • 1930 AD – Dandi Salt March, Simon Commission, First Round Table Conference
  • 1915 AD – The home Rule League was founded by Annie Besant
  • 1919 AD – Massacre at Jallianwalabagh
  • 1931 AD – Bhagat Singh was hanged by the British, Second Round Table Conference, Gandhi-Irvin Pact
  • 1919 AD – Khilafat Movement, Jalianwala Bagh Massacre, Rowlat Act
  • 1937 AD – Congress won power in many states, World War II broke out
  • 1921 AD – Civil Disobedience Movement
  • 1928 AD – Murder of Lala Lajpat Rai
  • 1942 AD – Quit India Movement, Rise of Subhash Chandra Bose
  • 1922 AD – Quit India Movement suspended after the Chauri-Chura violence
  • 1946 AD – Muslim League adamant about the formation of Pakistan
  • 1947 AD – India gained independence and witnessed partition

Independent and Modern India (1947 onwards)

In 1947, India became independent and from that year onwards, started India’s struggle to become one of the leading nations of the world.

 Indian History Questions Answers

  • प्रश्‍न – ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ? उत्‍तर – वेल्‍लोर में (1806 में)
  • प्रश्‍न – लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा – व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
  • प्रश्‍न – दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था? उत्‍तर – जनरल बख्‍त खाँ
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था? उत्‍तर – सौराष्‍ट के
  • प्रश्‍न – सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया – बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी
  • प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने लन्‍दन में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – कर्जन वायली की
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – क्‍लीमेंट एटली
  • प्रश्‍न – किस आन्‍दोलन के साथ महात्‍मा गांधी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया? उत्‍तर – चम्‍पारन
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान अभिनव भारत क्‍या था? उत्‍तर – एक गुप्‍त उग्रवादी संगठन
  • प्रश्‍न – 1908 में किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेन में फॉंसी दी गई – खुदीराम बोस को
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनक किसने कहा था? उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
  • प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – रेम्‍जे मेकडोनेल्‍ड
  • प्रश्‍न – 1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता के स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे – पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्‍तक पुत्र
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में मुगल सम्राट बहादुरशाह की सेनाओं का नेतृत्‍व किसने किया था – बख्‍त खाँ ने
  • प्रश्‍न – भारत से ब्रिटेन को होनेवाली सम्‍पदा की निकासी (Drain of Wealth) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
  • प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया था? उत्‍तर – राजद्रोह
  • प्रश्‍न – 13 अप्रैल 1919 को भारत में कौनसी सर्वाधिक त्रासद घटना घटी – जलियावाला बाग हत्‍याकांड
  • प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की – विनायक दामोदर सावरकर ने
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – चेम्‍सफोर्ड
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने डांडी यात्रा क्‍यों की थी? उत्‍तर – नमक कर के विरोध में
  • प्रश्‍न – लॉर्ड विलिंगटन ने किसके लिए कहा था,’ईमानदार, किन्‍तु बोल्‍शेविक अत: अधिक खतरनाक’– महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – पत्रकार के कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था? उत्‍तर – ऑपरेशन जीरो ऑवर
  • प्रश्‍न – जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – ‘मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्‍त हूँ क्‍योंकि मैं स्‍वशासन को प्‍यार करता हूँ, यह प्रसिद्ध कथन किनका है? उत्‍तर – विपिनचन्‍द्र पाल
  • प्रश्‍न – भगत सिंह की मुखबिरी करने के कारण फणीन्‍द्र घोष की हत्‍या किसने की थी? उत्‍तर – वैकुण्‍ठ शुक्‍ल ने
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में आतंकवादी गतिविधियों की प्रारंभिक घटना कौन सी थी? उत्‍तर – चापेकर बन्‍धुओं द्वारा प्‍लेग कमिश्‍नर टैंड की हत्‍या
  • प्रश्‍न – अंजुमन-ए-मुहिब्‍वाने वतन’ के संगठन की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार अजीत सिंह
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में मुद्रानीति में सुधार की माँग की गई थी? उत्‍तर – इलाहाबाद, 1892 में
  • प्रश्‍न – नमक आन्‍दोलन से सम्‍बन्‍ध, घरसान आन्‍दोलन का आँखों देशा हाल किस अमेरिका पत्रकार ने वर्णित किया है? उत्‍तर – बेबमिलर ने
  • प्रश्‍न – हैदर अली ने किस स्‍थान पर अपना शस्‍त्रागार स्‍थापित किया था? उत्‍तर – डिंडीगुल में
  • प्रश्‍न – 1957 की क्रांति के विषय में यह कथन किसका है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र है? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्‍ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था उसके माध्‍यम थे? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
  • प्रश्‍न – राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित अन्‍तरित सरकार के प्रधानमंत्री थे? उत्‍तर – बरकतुल्‍ला
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन की स्‍थापना किस क्षेत्र में सुधार हेतु रिपोर्ट देने के लिए की गई थी? उत्‍तर – संवैधानिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन काल में जमींदारों के विरोध में मोपला आन्‍दोलन किस राज्‍य में हुआ था? उत्‍तर – केरल में
  • प्रश्‍न – लोकमान्‍य तिलक की चिता-भस्‍म को सिर पर चढ़ाते हुए यह किसने प्रतिज्ञा की थी कि प्राण देकर भी लोकमान्‍य के स्‍वराज्‍य के मंत्र को पूरा करूंगा – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – ‘केसर-ए-हिन्‍द’ उपाधि किसे मिली थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी
  • प्रश्‍न – स्‍वराज्‍य दल के जन्‍मदाता देशबन्‍धु चितरंजन दास की मृत्‍यु कब हुई? उत्‍तर – जून, 1925 में
  • प्रश्‍न – 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमण्‍डलों ने किस प्रमुख कारण से त्‍यागपत्र दिया था –विश्‍वयुद्ध में बगैर भारतीयों से पूछकर भारत को शामिल करने के कारण से

History Questions in Hindi

  • प्रश्‍न –किस वायसराय के शासनकाल में तीन प्रमुख शहरों कलकत्‍ता, मद्रास और बम्‍बई में हाईकोर्ट स्‍थापित हुए?उत्‍तर – जॉन लॉरेंस के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –मीर कासिम ने अवध के नवाब और मुगल सम्राट के साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लडा़ई लड़ने की एक सन्धि की थी, अवध के उस नवाब का क्‍या नाम था?उत्‍तर – शुजा-उद्-दौला
  • प्रश्‍न –किस हड़प्‍पा स्‍थल से चावल उगाने का साक्ष्‍य सूचिఀL हुआ है?उत्‍तर – रंगपुर तथा लोथल से
  • प्रश्‍न –किसने सिंधु सभ्‍यता को ‘हड़प्‍पा सभ्‍यता’ नाम दिया?उत्‍तर – सर जॉन मार्शल ने
  • प्रश्‍न –कालिदास के प्रमुख ग्रन्‍थ हैं?उत्‍तर – अभिज्ञान शकुन्‍तलम्मेघदूतम्मालविकाग्निमित्रम्रधुवंशऋतुसंहारकुमारसम्‍भवम्पुप्‍पवाणविलासम्।
  • प्रश्‍न –किस राष्‍ट्रकूट राजा ने एलोरा में शिव का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर बनवाया?उत्‍तर – कृष्‍ण-ने
  • प्रश्‍न –फिरोज तुगलक के 37 वर्ष के लम्‍बे शासनकाल में सिर्फ एक अमीर ने राजद्रोह किया था, वह कौन था?उत्‍तर – शम्‍सुद्दीन दमगानी
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सेनापति ने लूटमार के लिए दक्षिण भारत में कन्‍याकुमारी तक आक्रमण किए और यह आक्रमण किसके शासनकाल में किए गए?उत्‍तर – मलिक काफूर ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –बिना दुर्ग के अकेलासैंधव नगर कौन सा था?उत्‍तर – चान्‍हूदड़ो
  • प्रश्‍न –सैंधव सभ्‍यता के किस नगर से घोड़ों के अवशेष प्राप्‍त हुए है?उत्‍तर – सुरकोटदा से
  • प्रश्‍न –किस वेद में सर्वप्रथम ‘गोत्र’ शब्‍द आया?उत्‍तर – अथर्ववेद में
  • प्रश्‍न –अकबर के शासनकाल राजस्‍व प्रबन्‍ध के प्रवर्तक थे?उत्‍तर – राजा टोडरमल
  • प्रश्‍न –ग्राण्‍ड ट्रंक रोड का निर्माण किस शासक के शासनकाल में हुआ?उत्‍तर – शेरशाह सूरी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –स्‍वतंत्र सिख राज्‍य के संस्‍थापक कौन थे?उत्‍तर – महाराजा रणजीत सिंह
  • प्रश्‍न –बंगाल में स्‍थायी बन्‍दोबस्‍त किसने प्रारम्‍भ किया था?उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिस ने
  • प्रश्‍न –मुगलों के विरूद्ध शिवाजी ने कौनसी युद्ध नीति अपनाई?उत्‍तर – छापामार युद्ध नीति
  • प्रश्‍न –संगम साहित्‍य की भाषा क्‍या थी?उत्‍तर – तमिल
  • प्रश्‍न –पहली, दूसरी, तीसरी तथा चौथी संगीतियाँ क्रमश: कहाँ आयोजित की गई?उत्‍तर – गिरिब्रिजवैशालीपाटलिपुत्र तथा कश्‍मीर में

History of India questions and answers

  • प्रश्‍न –चीनी बौद्ध यात्रियों ह्वेनसांग, वांग हून सी, इत्सिंग तथा फाहियान के भारत आगमन का ऐतिहासिक क्रम था?उत्‍तर – फाहियानह्वेनसांगवांग हून सी तथा इत्सिंग
  • प्रश्‍न –राजकुमारसलीम के भड़काने पर किसने अकबर के कार्यालयी इतिहास लेखक अबुल फजल की हत्‍या की थी?उत्‍तर – वीरसिंह बुन्‍देला ने
  • प्रश्‍न –अकबर के शानकाल में विद्वानों के समूह ने महाभारत का संस्‍कृत से फारसीमें अनुवाद किया। इस फारसी अनुवाद को क्‍या कहा गया?उत्‍तर – रज्‍मनामा
  • प्रश्‍न –हम्‍पी विजयनगर में विट्ठल स्‍वामी मन्दिर, वरदराज मन्दिर तथा कृष्‍णास्‍वामी मन्दिर किस शासक ने बनवाये?उत्‍तर – कृष्‍णदेव राय ने
  • प्रश्‍न –भारत में पुर्तगाली राजधानी कहाँ थी?उत्‍तर – गोआ में
  • प्रश्‍न –कालानौर में राज्‍याभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?उत्‍तर – तेरह वर्ष
  • प्रश्‍न –अन्तिम मुगल सम्राट कौन थे?उत्‍तर – बहादुर शाह जफर
  • प्रश्‍न –बाबर की मृत्‍यु कहाँ हुई थी?उत्‍तर – आगरा में
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध विरूपक्ष मन्दिर (Virupaksha Temple) कहाँ स्थित है?उत्‍तर – हम्‍पी (Hampi) में
  • प्रश्‍न –कलकत्‍तामेंडेविड हरे (David Hare) तथा एलेक्‍जेण्‍डर डफ (Alexander Duff) के साथ काम करके हिन्‍दू कालेज की स्‍थापना किसने की थी?उत्‍तर – राजा राममोहन राय ने
  • प्रश्‍न –शेख मोइनुद्दीन (Shaikh Moinuddin), बख्तियार काकी (Bakhtiyar Kaki), तथा फरीद-उद्-दीन गज-ए-शंकर (Farid-ud-din Ganj-i-Shakar) कौन थे?उत्‍तर – प्रसिद्ध चिश्‍ती सन्‍त (Prominent Chisti Saints)
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान के उत्‍खनन में ताँबे की मुहरें प्राप्‍त हुई थी? उत्‍तर हड़प्‍पा के उत्‍खनन में
  • प्रश्‍न –कौन सी सभ्‍यता सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के समकालीन मानी जाती है?उत्‍तर – मेसोपोटामिया की सभ्‍यता
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ?उत्‍तर – वैशाख पूर्णिमा को
  • प्रश्‍न –कौटिल्‍य ने किस भाषा में अर्थशास्‍त्र की रचना की थी?उत्‍तर – संस्‍कृत में
  • प्रश्‍न –मंगोलों ने सबसे किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश के शानकाल में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्‍त्र निर्माणशाला स्‍थापित की थी?उत्‍तर – मोहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –तैमूर का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – महमूद शाह के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों ने हुगली में 1651 में अपनी प्रथम कोठी किसकी अनुपति से बनाई थी?उत्‍तर – शाहशुजा की अनुमति से
  • प्रश्‍न –किसके विरूद्ध अंग्रेजों ने अवध को मध्‍यस्‍थ राज्‍य (Buffer State) के रूप में रखा था?उत्‍तर – मराठों के विरूद्ध
  • प्रश्‍न –यह किस विदेश यात्री ने कहा था कि भारत में दास प्रभा नहीं है?उत्‍तर -मेगास्‍थनीज ने
  • प्रश्‍न –गंगा और सोन के संगम पर पटना में किसने किला बनवाया था?उत्‍तर -उदयिन ने
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्धथा? उत्‍तर – पल्‍लवों के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –तंजौर का राजराजेश्‍वर मन्दिर किस वंश के राजा ने बनवाया था?उत्‍तर -चोल वंश के राजा ने
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के शासनकाल में कौनसा यात्री भारत भ्रमण के लिए आया था?उत्‍तर -फाह्यान (Fe-Hien)
  • प्रश्‍न –पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार मंसूर किस मुगल सम्राट के दरबार में था?उत्‍तर – जहाँगीर के दरबार में
  • प्रश्‍न –किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने भारतीय स्‍मारकों के संरक्षण में रूचि ली?उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध ने मध्‍यम मार्ग का उपदेश क्‍यों दिया?उत्‍तर – क्‍योंकि मध्‍यम मार्ग अतित भोग-विलासपूर्ण जीवन और घोर तपस्‍या द्वारा शरीर को यातना देने वाले जीवन के बीच का मार्ग था।
  • प्रश्‍न –भगवान महावीर ने पूर्ण अहिंसा का उपदेश क्‍यों दिया?उत्‍तर – क्‍योंकि सभी चेतन और अचेतन के अन्‍दर जीव विद्यमान है।
  • प्रश्‍न –नागानंद, रत्‍नावली एवं प्रियदर्शिका नाटक किसने लिखे?उत्‍तर – हर्ष ने
  • प्रश्‍न –खानवा के युद्ध में मेवाड़ को पराजित करने वाला शासक कौन था?उत्‍तर – बाबर
  • प्रश्‍न –भक्ति आन्‍दोलन का जन्‍मदाता किसे माना जाता है?उत्‍तर – रामानुजाचार्य को
  • प्रश्‍न –कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाय था?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन एबक ने
  • प्रश्‍न –बंगाल के किस शासक ने सबसे पहले स्‍वतंत्रता की घोषणा की?उत्‍तर – अलीवर्दी खाँ
  • प्रश्‍न –मुगल सेना और नादिरशाह के बीच फरवरी 1739 में युद्ध कहाँ हुआ?उत्‍तर – करनाल में
  • प्रश्‍न –काँची का कैलाशनाथ मन्दिर, जिसके द्वारा स्‍थापत्‍य की द्रविड़ शैली का उद्भवहोता है, किसके द्वारा बनवाया गया था?उत्‍तर – पल्‍लव राजा राजसिंह द्वारा प्रारम्‍भ व पुत्र महेन्‍द्र द्वारा पूर्ण
  • प्रश्‍न –किसने दिल्‍ली सल्‍तनत के सन्‍दर्भ में ‘दीवान-ए-अमीर कोही’ (कृषि विभाग) की स्‍थापना की?उत्‍तर – मुहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –औषधि के महान विशेषज्ञ चरक किसकी राजसभा में थे?उत्‍तर – कनिष्‍क की राजसभा में
  • प्रश्‍न –फारस से आने वाले अब्‍दुर रज्‍जाक की हम्‍पी यात्रा के समय दक्षिण भारत में विजयनगर का शासक कौन था?उत्‍तर – देवराय द्वितीय
  • प्रश्‍न –विजयनगर साम्राज्‍य का प्रसिद्ध शासक कृष्‍णदेव राय किस राजवंश से सम्‍बद्ध था?उत्‍तर – तुलुव राजवंश से
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान के शासक ने अफजल खाँ के साथ 1659 में शिवाजी के विरूद्ध एक विशाल सेना भेजी थी?उत्‍तर – बीजापुर के शासक ने
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पाकालीन स्‍थल ‘सुरकोतदा’ कहाँ पाया गया था?उत्‍तर – गुजरात में
  • प्रश्‍न –अलबरूनी द्वारा लिखित भारत का वृतान्‍त है?उत्‍तर – किताब-उल-हिन्‍द
  • प्रश्‍न –1585 में अकबर ने अपनी राजधानी कहाँ स्‍थानांतरित की?उत्‍तर – लाहौर
  • प्रश्‍न –मुगलों ने कौनसे सिख गुरू को यातनाएं देकर मारा था?उत्‍तर – गुरू तेगबहादुर को
  • प्रश्‍न –अमृतसर की संधि महाराजा रणजीत सिंह तथा किस अन्‍य के साथ हुई थी?उत्‍तर – लॉर्ड मिन्‍टों
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों के विरूद्ध बक्‍सर के युद्ध में किन्‍होने मिलकर भाग लिया?उत्‍तर – मीर कासिमशुजाउद्दौला तथा शाहआलम द्वितीय ने
  • प्रश्‍न –भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड विलियम बेन्टिक (Lord William Bentinck)
  • प्रश्‍न –औरंगजेब ने ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के किस अंग्रेज गवर्नर को भारत से निकाला था?उत्‍तर – सर जॉन चाइल्‍ड (Sir John Child) को
  • प्रश्‍न –अंग्रेज ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी को भारत में पहली निर्णायक सफलता किस युद्ध में मिली?उत्‍तर – बक्‍सर के युद्ध में
  • प्रश्‍न –अंग्रेजों ने किस राज्‍य के शासक को कुशासन का आरोप लगाकर सत्‍ताच्‍युत कर दिया था?उत्‍तर – अवध के शासक को
  • प्रश्‍न –भारत का प्रथम वास्‍तवित सम्राट किसे कहा जाता है?उत्‍तर – अशोक को
  • प्रश्‍न –पाल वंश के किस शासक ने विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की?उत्‍तर – धर्मपाल ने
  • प्रश्‍न –किस युद्ध में मोहम्‍मद गौरी ने जयचन्‍द को हराया था?उत्‍तर – चन्‍दवार के युद्ध (1194 ई.) में
  • प्रश्‍न –वैदिक काल में कौनसा जानवर ‘अघन्‍य’ माना जाता था?उत्‍तर – गाय
  • प्रश्‍न –प्राचीन साम्राज्‍य ‘अवन्ति’ की राजधानी कहाँ थी?उत्‍तर – उज्‍जैन
  • प्रश्‍न –किस शासक ने बारंगल के प्रतापरूद्र देव से कोहिनूर हीरा प्राप्‍त किया था?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी ने 
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली के निकट तुगलकाबाद के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?उत्‍तर – गियासुद्दीन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल बादशाह के शासनकाल में हुआ था?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासन काल में
  • प्रश्‍न –मलिक अम्‍बर मूलरूप से कहाँ का निवासी था?उत्‍तर – इथोपिया का
  • प्रश्‍न –भारत में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी का शासन कब समाप्‍त किया गया?उत्‍तर –1858 ई. में
  • प्रश्‍न –लोक सेवा में भारतीयों की नियुक्ति न करने की नीति का आरम्‍भ किसने किया था?उत्‍तर – लॉर्ड कार्नवालिश ने
  • प्रश्‍न –बनारस में सेन्‍ट्रल हिन्‍दू स्‍कूल की स्‍थापना किसने की थी?उत्‍तर – ऐनी बेसेट ने
  • प्रश्‍न –किस शासक ने राजकीय अभिलेखों को खुदवाने की परम्‍परा शुरू कर भारतीय इतिहास को व्‍यवस्थित रूप प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है?उत्‍तर – मौर्य सम्राट अशोक ने
  • प्रश्‍न –‘तहकीक-ए-हिन्‍द’ नामक ग्रन्‍थ की रचना किसने की?उत्‍तर – अलबरूनी ने
  • प्रश्‍न –किन सैंधव स्‍थलों से यज्ञीय वेदियाँ प्राप्‍त हुई है?उत्‍तर – लोथल और कालीबंगा से
  • प्रश्‍न –महावीर का जन्‍म 540 ईसा पूर्व के लगभग वैशाली में कहाँ हुआ था?उत्‍तर – कुण्‍डग्राम में
  • प्रश्‍न –पृथ्‍वीराज चौहान के विरूद्ध मुहम्‍मद गौरी की सहायता करने के काराण्‍ किस शासक को देशद्रोही की संज्ञा दी जाती है?उत्‍तर – कन्‍नौज के राजा जयचंद को
  • प्रश्‍न –सल्‍तनत काल के सुल्‍तानों द्वारा बनवाई गई मस्जिदों में सबसे पहले कुव्‍वत-उल-इस्‍लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • प्रश्‍न –किस प्रसिद्ध सूफी संत के जीवनकाल में एक के बाद एक सात शासक दिल्‍ली सल्‍तनत की गद्दी पर आसीन हुए?उत्‍तर – निजामुद्दीन औलिया के जीवनकाल में
  • प्रश्‍न –नूरजहाँ ने अपने प्रभाव से खुद ‘पादशाह बेगम’ की उपाधि ली और अपने पिता को ‘एतमाद-उद्दौला’ की उपाधि प्रदान करवाई उसके पिता का नाम क्‍या था?उत्‍तर – मिर्जा गयास बेग
  • प्रश्‍न –‘इलाहाबाद की संधि’ किन दो पक्षों के बीच हुई थी?उत्‍तर – अंग्रेज और शाहआलम द्वितीय के बीच
  • प्रश्‍न –लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक सन्धि किस राज्‍य के शासक ने की थी?उत्‍तर – हैदराबाद के निजाम ने 
  • प्रश्‍न –यूनानी लेखकों ने चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य के लिए किस नाम का प्रयोग कियाहै?उत्‍तर – सैन्‍ड्रोकोटस तथा एन्‍ड्रोकोटस का
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत पर शासन करने वाली एकमात्र महिला रजिया सुल्‍तान किसकी पुत्री थी?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश की
  • प्रश्‍न –‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ की रचना किसने की?उत्‍तर – जियाउद्दीन बरनी ने
  • प्रश्‍न –1570 ई. तक लगभग सभी राजपूत राज्‍यों ने अकबर की अधीनता स्‍वीकार कर ली थी, परन्‍तु किस एक मात्र राज्‍य ने उसकी अधीनता नहीं मानी?उत्‍तर – मेवाड़ ने
  • प्रश्‍न –मराठा राज्‍य का द्वितीय संस्‍थापक किसे माना जाता है?उत्‍तर – बाजीराव प्रथम को
  • प्रश्‍न –अवध का अन्तिम नवाब कौन था?उत्‍तर – वाजिद अली शाह
  • प्रश्‍न –भारत में ब्रिटिश व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों की स्‍थापना हेतु आज्ञा प्राप्‍त करने हेतु आने वाला ब्रिटिश सम्राट जेम्‍स का पहला प्रतिनिधि कौन था?उत्‍तर – विलियम हॉकिन्‍स
  • प्रश्‍न –आयुर्वेद किस वेद का उपवेद माना जाता है?उत्‍तर – ऋग्‍वेद का
  • प्रश्‍न –गुप्‍तकाल के किस प्रसिद्ध गद्य लेखक ने ‘स्‍वप्‍नवासवदत्‍ता’ की रचना की?उत्‍तर – भास ने
  • प्रश्‍न –महाबलीपुरम् किनके शासनकाल में सर्वाधिक प्रसिद्ध रहा?उत्‍तर – पल्‍लव शासकों के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के शासनकाल में कौन सा यात्री भारत भ्रमण के लिए आया था?उत्‍तर – फाह्यान (Fe-Hien)
  • प्रश्‍न –इब्राहीम खाँ गर्दी किस पेशवा का महत्‍वपूर्ण सैनिक अधिकारी था?उत्‍तर – बालाजी बाजीराव का
  • प्रश्‍न –तैमूर ने किस सुल्‍तान के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – नासिरूद्दीन मुहम्‍मद (तुगलक वंश) के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था?उत्‍तर – मुहम्‍मद शाह (मुगल वंश) के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –खिज खाँ किस राजवंश का संस्‍थापक था?उत्‍तर – सैयद राजवंश का
  • प्रश्‍न –गयासुद्दीन तुगलक किस सूफी संत से विद्वेष रखता था?उत्‍तर – निजामुद्दीन औलिया से
  • प्रश्‍न –बंगाल के द्वितीय विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था?उत्‍तर – लॉर्ड माउण्‍टबेटेन
  • प्रश्‍न –महावीर का जन्‍म कुंडग्राम में हुआ था, इसका आधुनिक नाम क्‍या है?उत्‍तर – बासुकुण्‍ड
  • प्रश्‍न –खिज खाँ ने किस खिलजी शासक के सेनानायक (Commander-in-Chief) के पद पर कार्य किया? उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी के
  • प्रश्‍न –किस सुल्‍तान ने अब्‍दुर्रजाक को देवराय द्वितीय के दरबार में राजदूत के रूप में भेजा था?उत्‍तर – खुरासान के सुल्‍तान शाहरूख ने
  • प्रश्‍न –किस शासक के शासनकाल में अहमदनगर राज्‍य को मुगल साग्राज्‍यों में मिलाया गया?उत्‍तर – शाहजहाँ के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –अवध के किस नवाब ने अंग्रेजों के साथ सहायक सन्धि (Subidiary Alliance) की व्‍यवस्‍था स्‍वीकार की?उत्‍तर – शुजाउद्दौला ने
  • प्रश्‍न –अकबर के जन्‍म के समय हुमायूँ किसकी शरण में था?उत्‍तर – अमरकोट के राजा की शरण में
  • प्रश्‍न –बाजार नियंत्रण प्रणाली किस शासक ने प्रारम्‍भ की थी?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी ने
  • प्रश्‍न –किस वेद में जादू-टोना का अध्‍ययन किया गया है?उत्‍तर – अथर्ववेद में
  • प्रश्‍न –अंग्रेज राजदूत सर टॉमस से किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत आया था?उत्‍तर – जहाँगीर के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्‍त यिका था?उत्‍तर – लॉर्ड एलेनबरो ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुलतन ने अपने संस्‍मरण (Memiirs) लिखे?उत्‍तर – फिरोज तुगलक ने
  • प्रश्‍न –किसके शासन में गुरू नानक देव ने सिख धर्म की स्‍थापना की?उत्‍तर – सिकन्‍दर लोदी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –किस युद्ध से भारत में अंग्रेजों का शासन दृढ़ता से स्‍थापित हुआ?उत्‍तर – बक्‍सर के युद्ध से
  • प्रश्‍न –ब्राह्मी लिपि का अर्थ उद्घाटन किसने किया?उत्‍तर – जेम्‍स प्रिंसेप ने
  • प्रश्‍न –महावीर के देहान्‍त के बाद जैन धर्म का आध्यात्मिक नेता (Spriritual Leader) कौन बना?उत्‍तर – सुधर्मण
  • प्रश्‍न –जब 1833 में राजा राममोहन राय का निधन हुआ, तब ब्रह्म समाज का नेतृत्‍व किसने संभाला?उत्‍तर – देवेन्‍द्रनाथ टैगोर ने
  • प्रश्‍न –ऐहोल अभिलेख किसकी कीर्ति का विवरण देता है?उत्‍तर – पुलकेशिन द्वितीय की
  • प्रश्‍न –किस देवी/देवता (Deity) को गायत्री मंत्र समर्पितहै?उत्‍तर – सावित्री को
  • प्रश्‍न –किस मौर्य शासक के पश्चिम एशिया के शासक सेल्‍यूकस निकेटर के साथ वैवाहिक सम्‍बन्‍ध थे?उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य के
  • प्रश्‍न –किस बौद्ध सन्‍यासी के प्रभाव में आकर अशोक बौद्ध धर्म का अनुयायी बना?उत्‍तर – उपगुप्‍त के प्रभाव में आकर
  • प्रश्‍न –किस मुगलसम्राट को उसके सिक्‍कों पर बांसुरी या वीणा बजाते हुए प्रस्‍तुत कियागया?उत्‍तर – समुद्र गुप्‍त को
  • प्रश्‍न –प्रसिद्ध प्रयोग प्रशस्ति किसने लिखी?उत्‍तर – हरिषेण ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सेनापति ने लूटमार के लिए भारत में कन्‍याकुमारी तक आक्रमण किए और किसके शासनकाल में किए?उत्‍तर – मलिक काफूर ने अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किन दो इतिहास लेखकों की ऐतिहासिक कृतियों का नाम ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ था?उत्‍तर – जियाउद्दीन बरनी शम्‍स-ए-शिराज अफीम की कृतियों का
  • प्रश्‍न –विश्‍व प्रसिद्ध ‘मयूर सिंहासन’ किस मुगल इमारत में रखा है?उत्‍तर – दिल्‍ली के लाल किले के दीवाने आम ने
  • प्रश्‍न –हैदराबाद के निजाम के राजवंश का क्‍या नाम था?उत्‍तर – आसफजाही
  • प्रश्‍न –किसके वासयराय काल में (1885) तीन प्रमुख शहरों कलकत्‍ता, मद्रास और बम्‍बई में हाईकोर्ट स्‍थापित हुए?उत्‍तर – जॉन लारेंस के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –सूर्य देवी गायत्री को सम्‍बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है?उत्‍तर – ऋग्‍वेद संहिता में
  • प्रश्‍न –किस गुप्‍त शासकने अपने शासन के अन्तिम काल में बौद्ध धर्म को अपनाया और नालंदा विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की?उत्‍तर – कुमारगुप्‍त प्रथम ने
  • प्रश्‍न –मुहम्‍मद गजनी ने कितनी बार भारत पर आक्रमण किए? अंतिम आक्रमण का लक्ष्‍य (Targer) क्‍या था?उत्‍तर –17 बारसोमनाथ का मंदिर
  • प्रश्‍न –गुजरात का सोमनाथ मन्दिर किस देवता को समर्पित है?उत्‍तर – शिव को
  • प्रश्‍न –वास्‍को-डि-गामा प्रारम्‍भ में भारत के किस बन्‍दरगाह पर पहुँचा था?उत्‍तर – कालीकट पर
  • प्रश्‍न –दसवें गुरू गोविन्‍द सिंह ने अपने बाद किसको सिखों का गुरू मनोनीत किया था?उत्‍तर – ग्रन्‍थ साहिब को
  • प्रश्‍न –दिल्ली से दौलताबाद हेतु राजनधानी के स्‍थानान्‍तरण का आदेश किसनेदिया था?उत्‍तर – मुहम्‍मद बिन तुगलक ने
  • प्रश्‍न –किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण कराया था?उत्‍तर – हाजी बेगम ने
  • प्रश्‍न –किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों  को बंगाल में शुल्‍क-मुक्‍त व्‍यापार की सुविधा प्रदान की थी?उत्‍तर – जहाँगीर ने
  • प्रश्‍न –लोकप्रिय गायत्री मंत्र का उल्‍लेख किस वेद में किया गया है?उत्‍तर – ऋग्वेद में
  • प्रश्‍न –किस तुर्क ने लूटमार की नीति छोड़कर भारत में स्‍थायी शासन की नीति अपनाई?उत्‍तर – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
  • प्रश्‍न –अकबर ने ‘इबादतखाना’ की स्‍थापना कहाँ की थी?उत्‍तर – फतेहपुर सीकरी में
  • प्रश्‍न –प्‍लासी के युद्ध के समय मुगल साम्राज्‍य का शासक कौन था?उत्‍तर – आलमगीर द्वितीय

More Related PDF Download

Maths Topicwise Free PDF > Click Here To Download English Topicwise Free PDF > Click Here To Download
GK/GS/GA Topicwise Free PDF > Click Here To Download Reasoning Topicwise Free PDF > Click Here To Download
Indian Polity Free PDF > Click Here To Download History  Free PDF > Click Here To Download
Computer Topicwise Short Tricks > Click Here To Download EnvironmentTopicwise Free PDF > Click Here To Download
UPSC Notes > Click Here To Download SSC Notes Download > Click Here To Download

To download this PDF of Indian Geography notes for absolutely free, a link has been given below, by clicking on which you can download the PDF file of the notes.

Topic Related Pdf Download

pdfexam.com will update many more new pdf and study materials and exam updates, keep Visiting and share our post, So more people will get this. This PDF is not related to pdfexam.com and if you have any objection over this pdf, you can mail us at [email protected]

Here you can also check and follow our Facebook Page (pdfexam.com) and our Facebook Group. Please share, Comment and like it Our post on Facebook! Thanks to Visit our Website and keep Follow our Site to know our New Updates which is Useful for Your future Competitive Exams.

Please Support By Joining Below Groups And Like Our Pages We Will be very thankful to you.